IPL 2020: David Warner & Saha ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर अपने नाम किया ये Big Record | वनइंडिया हिंदी

2020-10-28 369

Riding on some explosive batting by David Warner and Wriddhiman Saha followed a disciplined bowling attack SRH registered a massive win against DC in match 47 of the IPL at the Dubai International Stadium. After setting a mammoth total of 219 runs SRH managed to restrict DC at just 131 runs thanks to a masterclass bowling by Rashid Khan.

आईपीएल 2020 के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने विस्फोटक पारियां खेलीं. पहले विकेट के लिए रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर 107 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली। वॉर्नर ने 34 गेंदो में आठ चौको और दो छक्को की बदौलत 66 रनों की पारी खेली.

#DavidWarner #IPL2020 #WriddhimanSaha